Trading Rules In Stocks Market

ट्रेडिंग  करने के नियम |

1 .हमेशा स्टॉप लॉस को लगाएं ,स्टॉप लॉस के  लेवल को कभी बढ़ाएं नहीं |अगर आप स्टॉप लॉस को नजर अंदाज करेंगे तो अगले दिन मार्किट आपको नजर अंदाज कर देगी |कभी भी अपनी पूंजी का 5-10  % से ज्यादा मार्किट में ना लगायें |

2 .हमेशा अपना पोर्टफोलियो बनाकर रखें  |

3 .याद रखें सारे शेयर्स मुनाफा  नहीं दे सकते |

4 .  इंट्राडे  इन्वेस्टमेंट पुरे दिन की जॉब की तरह है इससे पार्ट टाइम बेसिस पर नहीं कर सकते| 

5 . बहुत जरूरी है अपने टारगेट को सेट करना जिस तरह  समय पर प्रॉफिट बुक करना जरूरी है उसी तरह  समय पर लॉस बुक करना और भी जरूरी है |

6 . इंट्राडे व्यापर के लिए हाई वॉल्यूम्स वाले शेयर्स पर ट्रेड करें |

7 .केवल उतना ही पैसा बाजार में  लगाएं जितना नुकसान आप  झेल सकते है |

8 . मार्किट ट्रेंड का मुकाबला नहीं करें बल्कि मार्किट ट्रेंड को फॉलो करें 

9 .छोटा प्रॉफिट पर्याप्त है याद रखें दिन का १% मुनाफा साल का 300% मुनाफ होगा |

10 .घबराहट और भावुक होने की बजाए अनुशासन और धैर्ये से काम करें |

11 .कभी भी प्रॉफिट को लोस्स में ना जाने दे |

12 . मार्किट शुरू होने के 15-30 मिनट के अंतराल  में कोई भी ट्रेड नहीं करें |

13 .ट्रेड करने से पहले मार्किट की पूरी जानकारी लें और मार्किट में एंट्री लेने से पहले हमेशा मॉक ट्रेडिंग का इस्तेमाल करें |

14 . मुनाफा बुक करने से पहले नुकसान बुक करना सीखें हर नुकसान आपको बाजार के प्रति ज्ञान देगा  |

15 .उन घटनाओं के बारे में जानकारी रखें जिनसे मार्किट प्रभावित होती है | घटनाओं से ज्यादा घटनाओ के प्रति प्रतिक्रिया ज्यादा महत्वपूर्ण है |

16 .कभी भी खरीद और बिक्री सिर्फ इसलिए ना करें क्योंकि price कम या ज्यादा है |

17. बाजार में गलत entry और गलत exit या सही  या गलत एग्जिट को टालने की कोशिश करें|

18. इस मार्केट मे बहुत से ऐसे लोग हैं उनसे बचें जो कहते हैं कि आपके कैपिटल को double कर देंगे, वो भी one month मे। 

19. रूल्स तो बहुत हैं इस मार्केट के लेकिन जिसने इसे फॉलो किया वो मुनाफे मे रहा, ओर जिसने नहीं किया वो घाटे मे रहा। 

20. इस मार्केट से ऐसा नहीं है कि पैसा कमाया नहीं जा सकता, कमाया जा सकता है लेकिन उसके लिए आपके बनाए हुए रूल्स और आपमें patience का होना जरूरी है। 

21. मैंने अपने इस मार्केट के कैरियर मे बहुत से ऐसे लोगों से मिला हूँ जो कहते हैं कि मैंने 10-20 लाख का नुकसान किया या 60 लाख का।

लेकिन जब उनसे पूछा कि आप 10 लाख या 20 लाख इनवेस्ट कर कोई बिज़नस स्टार्ट करते हो तो क्या monthly returns आता तो उनका जवाब था 40-50 हजार रुपये monthly और कभी कभी मंदी हो तो 30 हजार भी मुनाफा होता है।
चलिए दोस्तों अब इसको मैं सिंपल calculations के जरिये समझाने की कोशिश करता हूं।
याने कि मानलो मैंने या आपने 5 लाख रुपये लगा कर एक बिज़नस स्टार्ट किया, जिसमे धीरे धीरे growth hona shuru हुआ ओर monthly इंकम averages 30,000X12= 3,60,000 Rs.

5लाख के इनवेस्ट में yearly returns देखें तो 50% से ज्यादा हुआ lagbhag 75%.

तो मेरे भाइयों इससे ज्यादा क्या चाहिए आपको।

इस मार्केट से अगर  5 लाख के  investment से monthly 3% भी हुआ तो भी 15,000 Rs अपका,
yearly 1,80,000 Rs होता है।

इस मार्केट को आप बिज़नस ही समझें, ना कि जुए का अड्डा।

*धन्यवाद*
Share:

Recent Posts

Today's Quotes

“If you don't take care of your money your money won't take care of you.”


Mac Duke The Strategist

Pages